जय श्रीराम के नारे पर आपा खोती नज़र आईं ममता बनर्जी, वीडियो हुआ वायरल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाटपारा में स्थानीय लोगों द्वारा जय श्रीराम के नारे लगाए जाने पर आपा खोती हुई नज़र आईं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है।
वीडियो की शुरुआत में अपनी गाड़ी से बाहर निकलकर मुख्यमंत्री स्थानीय लोगों की खाल उधड़वाने की धमकी दे रही हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा, “जय श्रीराम के नारे लगाने वालों की घर-घर में तलाशी लेकर पहचान की जाए।” उन्होंने वीडियो में अपनी कार पर हमला होने और उन्हें गाली देने का भी आरोप लगाया है।
The sound of "Jai Shree Ram" is resonating throughout Paschim Banga. Is it possible for the CM-Mamata Banerjee to rudely stifle the voice of people?
Just hear her public lashing and make a note of the language used… pic.twitter.com/Mdzh7CqjzP— Dilip Ghosh (@DilipGhoshBJP) May 30, 2019
इसके बाद ममता जैसे ही अपने काफिले की गाड़ी के अंदर जाती हैं, लोग फिर से जय श्रीराम का नारा लगाना शुरू कर देते हैं। इस पर वह बाहर निकलते हुए फिर कहती हैं, “जिसकी हिम्मत है, वो सामने आकर नारा लगाए।” उन्होंने नारा लगाने वालों को बाहरी बताया है। साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही है।
लोकसभा चुनाव के दौरान भी ऐसा ही हुआ था। तब ममता ने गुस्से में आकर मेदनीपुर में जय श्रीराम का नारा लगाने वाले तीन स्थानीय निवासियों को गिरफ्तार करवा दिया था। बाद में भाजपा ने उस लोकसभा सीट को जीत लिया था।