इंदौर में कोविड-19 से ठीक होने की दर 64 प्रतिशत के पार, चौहान ने दी शाबाशी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार (10 जून) को ट्वीट कर जानकारी दी कि इंदौर में कोविड-19 से संक्रमित लोगों के ठीक होने की दर 64 प्रतिशत हो गई है।
शाबाश इंदौर! #COVID19 के मरीजों की रिकवरी रेट 64% हो गई।
यह सब हमारे डॉक्टर्स और स्वास्थ्य टीम के अथक प्रयास व इंदौरवासियों के अभूतपूर्व सहयोग और जज्बे से संभव हुआ है।
100% लक्ष्य प्राप्ति तक यह प्रयास जारी रहे। आप सभी स्वस्थ और खुशहाल हों, शुभकामनाएं! #IndoreFightsCorona https://t.co/oxtsjm9GLl
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 10, 2020
सोमवार को मुख्यमंंत्री ने इंदौर जिला कलेक्टर के कार्यालय में बैठक कर स्थिति का निरीक्षण किया था जिसके बाद हिंदुस्तान टाइम्स को उन्होंने कहा था, “इंदौर में स्वस्थ होने की दर 64 प्रतिशत को पार कर गई है। संक्रमण के नए मामले भी आ रहे हैं लेकिन अधिक लोग ठीक हो रहे हैं। लोगों के सहयोग से इंदौर में स्थिति नियंत्रण में आ चुकी है।”
मध्य प्रदेश में कोविड-19 के सबसे बड़े केंद्र रहे इंदौर की इस उपलब्धि का श्रेय चौहान ने “डॉक्टर्स और स्वास्थ्य टीम के अथक प्रयास” को दिया, साथ ही “इंदौरवासियों के अभूतपूर्व और जज़्बे” के प्रति भी आभार व्यक्ति किया।
मध्य प्रदेश में अब तक 9.849 मामले सामने आए हैं जिनमें से 6,729 ठीक हो गए हैं, वहीं 420 की मृत्यु हो गई है। इंदौर के 3,785 मामलों में से 2,454 ठीक हो गए हैं व 157 का निधन हो गया है।