समय पर पाबंद रेलवे- 70 प्रतिशत से अधिक एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें चलीं समय पर

भारतीय रेलवे ने अपनी एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों की समय पाबंदी में बड़ा सुधार किया है। उसने एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के वित्त वर्ष 2019-20 में 70 प्रतिशत से अधिक समय पर चलने के प्रदर्शन की सूचना दी है, जिसमें पिछले वर्ष की अपेक्षा काफी सुधार देखा गया है।
एक्सप्रेस ट्रेनों का वित्तीय वर्ष 2019-20 में अप्रैल से सितंबर तक समय की पाबंदी का औसत प्रतिशत 74.21 प्रतिशत हो गया है। वहीं, पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में अप्रैल से सितंबर तक यह 67.05 प्रतिशत रहा था, जिसमें करीब 7 प्रतिशत का सुधार हुआ है।
दूसरी ओर, वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान पैसेंजर ट्रेनों में अप्रैल से सितंबर की अवधि में औसत समय पाबंदी सुधरकर 70.54 प्रतिशत हो गई है, जबकि वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान अप्रैल से सितंबर की अवधि में यह 66.58 प्रतिशत थी।
रेलवे ने समय की पाबंदी के लिए कई सुधार किए हैं। इनमें डिवीजनल, जोनल व रेलवे बोर्ड स्तरों पर कठोर निगरानी, योजनाबद्ध तरीके से बुनियादी ढाँचे की अड़चनें दूर करना, वॉटरिंग स्टेशनों पर उच्च क्षमता वाले पानी के पंपों को अन्य खातों के बीच निरोध को कम करना जैसी कई बातें शामिल हैं।