सतह से सतह पर मार करने वाली दो पृथ्वी-2 बैलिस्टिक मिसाइलों का हुआ सफल परीक्षण

भारत ने बुधवार (16 दिसंबर) रात को ओडिशा के बालासोर के पूर्वी तट से इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) से पृथ्वी-2 परमाणु क्षमता वाली दो बैलिस्टिक मिसाइल दागीं।
एएनआई के सूत्रों के हवाले से कहा गया कि रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित सतह से सतह पर मार करने वाली इन मिसाइलों का परीक्षण सफल रहा। एक महीने के अंदर पृथ्वी-2 मिसाइल का यह दूसरा परीक्षण है।
इससे पूर्व, 20 नवंबर को ओडिशा के तट से इस मिसाइल का परीक्षण किया गया था। इसे डीआरडीओ ने स्वदेशी तरीके से विकसित किया है। इसकी मारक क्षमता 350 किलोमीटर है।
डीआरडीओ के एक अधिकारी ने बताया, “मिसाइल को आईटीआर के प्रक्षेपण परिसर-3 से एक मोबाइल लॉन्चर से दागा गया। मिसाइल के प्रक्षेपण पथ पर राडारों, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग प्रणाली और टेलीमेट्री केंद्रों से नजर रखी गई, जिसने सभी मानकों को प्राप्त कर लिया।”