“जापान और जर्मनी पड़ोसी देश”- पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमारान खान का दावा

इतिहास और भूगोल की अल्पज्ञता का परिचय देते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ईरान दौरे पर कहा कि जापान और जर्मनी पड़ोसी देश हैं जो द्वितीय विश्व युद्ध में एक-दूसरे के विरुद्ध लड़े थे। आपको बता दें कि द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मनी और जापान एक साथ होकर लड़े थे व ये दोनों देश एक-दूसरे से 9,043 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं।
Japan is an island country in East Asia located in the Pacific. Germany is in central Europe. They had the same location during the 2nd World War in which they were allies. But PM Imran thinks otherwise and says so before international audience. pic.twitter.com/aR45Y7T2bP
— Syed Talat Hussain (@TalatHussain12) April 22, 2019
सोशल मीडिया पर वाइरल हुए वीडियो में खान को बोलते हुए देखा जा सकता है कि कैसे व्यापार से रिश्ते मज़बूत होते हैं। उन्होंने जापान और जर्मनी का उदाहरण देते हुए कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद उन्होंने अपनी सीमाओं पर संयुक्त उद्योग लगाए। इसपर उन्होंने दावा किया कि इसके बाद इन दोनों देशों के रिश्ते कभी खराब नहीं हुए।
ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ संयुक्त संबोधन में खान ने यह भी माना कि पाकिस्तान में पनपे आतंकवादी संगठनों के कारण ईरान को काफी नुकसान हुआ है।उन्होंने कहा कि दोनों देशों के सुरक्षा समूह साथ बैठककर इसपर चर्चा करेंगे।
We know Iran has suffered terrorism which is from groups operating within Pakistan, PM Imran. pic.twitter.com/B6JLEwIXnt
— Syed Talat Hussain (@TalatHussain12) April 22, 2019