एमएस धोनी के विकेटकीपिंग दस्तानों से आईसीसी ने सेना का लोगो हटाने को कहा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से अपील की है कि वह एमएस धोनी के विकेटकीपिंग ग्लव्स से भारतीय सेना के बलिदान बैज का लोगो हटवाए।
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, इसकी पुष्टि आईसीसीसी के महाप्रबंधक, स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशंस क्लेयर फर्लांग ने की है। उन्होंने कहा, “हमने भारतीय बोर्ड से इस चिह्न को हटवाने का अनुरोध किया है।”
That’s the regimental dagger insignia of the Indian Para Special Forces on Dhoni’s gloves: pic.twitter.com/YKoA5Az54o
— Shiv Aroor (@ShivAroor) June 5, 2019
गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के विश्वकप के पहले मैच में धोनी ने सेना के खास लोगो वाले दस्ताने पहनकर विकेट कीपिंग की थी। सेना के विशेष लोगो वाले दस्ताने के साथ उनकी फोटो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थीं।
आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, इसे सिर्फ पैरामिलिट्री कमांडो को ही लगाने का अधिकार है। इस बैज में ‘बलिदान’ शब्द को देवनागरी लिपि में लिखा गया है। बैज के दोनों तरफ पंख और बीच में खंजर होता है। धोनी को 2011 में पैराशूट रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि मिली थी।
आईसीसी के नियम के मुताबिक, उसके कपड़ों या अन्य चीज़ों पर अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान राजनीति, धर्म या नस्लभेदी जैसी चीज़ों का संदेश नहीं होना चाहिए।