दीपावली पर आतंकवादी हमले की आशंका को देखते हुए दिल्ली में हाई-अलर्ट जारी

दिल्ली के 400 से अधिक संवेदनशील मकानों और स्थानों पर हाई-अलर्ट जारी किया गया है। दीपावली के मौके पर पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा हमले की आशंका के बाद यह निर्णय लिया गया है।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “रोहिणी, उत्तर-पूर्व, उत्तर-पश्चिम, उत्तर, पूर्व, मध्य, नई दिल्ली और द्वारका दिल्ली के 15 जिलों में से आठ को संवेदनशील माना जाता है।”
अधिकारी ने आगे कहा, “इन आठ जिलों के 425 मकान बेहद संवेदनशील है, जहाँ पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।”
नई दिल्ली जिले में राष्ट्रपति आवास, प्रधानमंत्री कार्यालय, सेना भवन और संसद भवन पहले से ही संवेदनशील माने जाते हैं, लेकिन इस बार खान मार्केट और कनॉट प्लेस को भी जोड़ा गया है।
वहीं, मध्य दिल्ली जिले में जामा मस्जिद, दिल्ली पुलिस मुख्यालय, राउज़ एवेन्यू कोर्ट, लक्ष्मी नगर, प्रीत विहार, आनंद विहार सहित कुछ अन्य महत्वपूर्ण स्थान को चिह्नित किया गया है, जिसे आतंकवादी निशाना बना सकते हैं।
नई दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त ईश सिंघल ने बताया, “हमारे पास किसी भी तरह के खतरे का कोई खुफिया इनपुट नहीं है, लेकिन हमने दीपावली से पहले शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है।”