“आज सज्जन कुमार, कल कमल नाथ, फिर गांधी परिवार”, 1984 दंगों पर हरसिमरत कौर

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने सज्जन कुमार की दोष सिद्धि के प्रति संतोष जताते हुए न्यायिक निर्णय की सराहना की है। इसके साथ ही उन्होंने न्याय प्रक्रिया के आगे बढ़ने पर जगदीश टाइटलर, कमल नाथ व गांधी परिवार के घेरे में आने का संकेत दिया है।
“मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद ज्ञापित करना चाहती हूँ कि उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के अनुरोध पर 2015 में 1984 दंगों के लिए विशेष जाँच दल का गठन किया। यह एक ऐतिहासिक निर्णय है।”, हरसिमरत कौर ने कहा।
“आज सज्जन कुमार हैं, कल जगदीश टाइटलर होंगे, फिर कमल नाथ और अंततः गांधी परिवार।”, उन्होंने अपने कथन में जोड़ा।
Union Minister Harsimrat Kaur Badal: It is Sajjan Kumar today, it will be Jagdish Tytler tomorrow then Kamal Nath and eventually the Gandhi family. pic.twitter.com/6QnZgTLEEs
— ANI (@ANI) December 17, 2018
सिख-विरोधी दंगों के प्रति दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि हज़ारों बेगुनाहों को उनके परिवारजनों के सामने मार दिया गया था। 1984 की बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब टीवी पर ‘खून का बदला खून’ जैसी बातें कही जा रही थीं, तब हम खुद को बचाने के प्रयास में थे।
अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीथिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब क्रिश्चियन मिशेल का केस लड़ रहे व्यक्ति को उन्होंने पार्टी से निकाल दिया तब सज्जन कुमार का केस तो कपिल सिब्बल के बेटे अमित लड़ रहे थे।