मौलवी द्वारा चलाया जा रहा था भारत का आईएसआईएस मोड्युल, एनआईए को मिले हथियार

26 दिसंबर को दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय जाँच संस्था (एनआईए) ने 10 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। इन लोगों को आईएसआईएस से प्रभावित नए आतंकवादी संगठन हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम में भागीदारी की आशंका के चलते गिरफ्तार किया गया है। यह संगठन उत्तर भारत मुख्यत: दिल्ली में हमले की साजिश कर रहा था, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया।
रिपोर्ट के अनुसार यह संगठन एक मस्जिद के मौलवी मुफ्ती सुहेल द्वारा एक विदेशी आका के निर्देशन में संचालित किया जा रहा था।
IG NIA: The gang leader of the module is called Mufti Sohail who stays in Delhi and is a native of Amroha in UP where he works at a mosque. pic.twitter.com/bQ9o1NDqYL
— ANI (@ANI) December 26, 2018
एनआईए ने कार्यवाही के दौरान 16 लोगों से पूछताछ की और 10 को हिरासत में लिया। इनमें से पाँच को उत्तर प्रदेश के अमरोहा से तथा पाँच को उत्तर-पूर्वी दिल्ली से दिल्ली पुलिस के विशेष दल की सहायता से हिरासत में लिया गया।
एनआईए महानिरीक्षक आलोक मित्तल ने कहा कि संस्था ने दिल्ली के सीलमपुर और उत्तर प्रदेश के अमरोहा, हापुड़, मेरठ तथा लखनऊ की 17 जगहों पर तलाशी ली थी। यह आतंकवादी संगठन सिलसिलेवार रिमोट कंट्रोल धमाके तथा फिदायीनी हमले की साजिश कर रहा था। इस संगठन में 20 साल से 30 साल के बीच की उम्र वाले युवक थे जो सभी मध्यम-वर्गीय परिवारों से हैं।
We conducted searches at 17 locations in Uttar Pradesh and Delhi in connection with a new ISIS module styled as ‘Harkat ul Harb e Islam’ which was in an advance stage of carrying out a series of blasts: IG NIA pic.twitter.com/geY8meYVmb
— ANI (@ANI) December 26, 2018
यह राजनेताओं तथा वीआईपी लोगों को निशाना बनाना चाहता था तथा भीड़ वाले सार्वजनिक स्थलों और सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हमले करना चाहता था।
एनआईए ने बड़ी संख्या में हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक तथा एक देसी रॉकेट लांचर बरामद किए हैं। साथ ही लेपटॉप, मेमोरी कार्ड, 135 सिम कार्ड लगभग 100 मोबाइल और 7.5 लाख रुपए नगद भी बरामद किए हैं।
तीन-चार महीने पहले बने इस संगठन पर एनआईए ने नज़र रखी हुई थी तथा अभी भी खोज जारी है।