फ्रांस ने भी किया कश्मीर मुद्दे पर भारत का समर्थन, कहा- “नहीं चलने दिया चीन का खेल”

अमेरिका के बाद अब फ्रांस ने भी कश्मीर के मुद्दे पर गुरुवार (7 जनवरी) को भारत का समर्थन किया। फ्रांसीसी राष्ट्रपति के एक सलाहकार ने कहा, “कश्मीर मुद्दे पर भारत का फ्रांस समर्थन करता रहा है। उसने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में चीन को कोई प्रक्रियागत खेल खेलने नहीं दिया।”
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, भारत दौर पर आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन के कूटनीतिक सलाहकार इमैनुएल बोन ने कहा, “चीन जब नियम तोड़ता है तो हमें बेहद मजबूत और स्पष्ट होना होगा। हिंद महासागर में हमारी नौसेना की मौजूदगी की यही भावना है।”
उन्होंने कहा, “फ्रांस क्वाड (अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत का समूह) के करीब है। भविष्य में वह उसके साथ कुछ नौसैनिक अभ्यास भी कर सकता है। भारत के समक्ष प्रत्यक्ष खतरे को लेकर हम हमेशा स्पष्ट रहे हैं। फिर चाहे वह कश्मीर ही क्यों न हो। हम सुरक्षा परिषद में भारत के प्रबल समर्थक हैं।”
Whether it be on Kashmir, we've been supportive of India in the security concern. We haven't let the Chinese play any kind of procedural games. When it comes to the Himalayas, check our statements, they are perfectly clear: Emmanuel Bonne, Diplomatic Advisor to French President pic.twitter.com/pv5XPdNPh5
— ANI (@ANI) January 7, 2021
फ्रांसीसी नौसेना के ताईवान जलडमरूमध्य में गश्त करने वाली एक मात्र यूरोपीय नौसेना होने के बारे में उन्होंने कहा, “यह उकसावे के तौर पर नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करने की ज़रूरत पर जोर डालने के लिए है। हमें टकराव की ओर नहीं बढ़ना है। दिल्ली के मुकाबले पेरिस से यह कहना बहुत आसान है। वह भी तब जब हिमालय क्षेत्र में आपके यहाँ समस्या है और आपकी सीमा पाकिस्तान से लगी हुई है।”
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ अपनी बातचीत के बारे में इमैनुएल बोन ने कहा, “हमारी रणनीतिक अवसरों के साथ द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा संबंधों को लेकर चर्चा हुई। हमारी सैन्य सहयोग व हिंद महासागर के मुद्दे पर भी वार्ता हुई।”