नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में इस बार सार्क नहीं, आएँगे बिम्सटेक के नेता

2014 में अपने शपथ ग्रहण समारोह में सार्क नेताओं को आमंत्रित करने के बाद इस बार नरेंद्र मोदी बिम्सटेक (बहुक्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल) के नेताओं को बुलाएँगे।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बिम्सटेक में बंगाल की खाड़ी पर निर्भर देश बांग्लादेश, भारत, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड, नेपाल और भूटान का एक समूह आता है। दरअसल, यह एनडीए की एक प्रमुख विदेश नीति में से है।
रविवार को जारी एक बयान में कहा गया, “राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 30 मई को शाम सात बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएँगे।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के पास 543 सदस्यों की लोकसभा में 353 सांसद हैं। इनमें से भाजपा के पास पूर्ण बहुमत के साथ अकेले 303 सांसद हैं।
ध्यान देने योग्य बात यह है कि सार्क के नेताओं को न आमंत्रित करने से पाकिस्तान भी इस समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया है। 2016 से भारत की विदेश नीति में बिम्सटेक को बढ़ावा देना देखा जा सकता है।