रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दशहरे पर फ्रांस में पहला राफेल लेने के दौरान करेंगे शस्त्र पूजा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का पहला राफेल लड़ाकू विमान प्राप्त करने के लिए सोमवार (7 अक्टूबर) को फ्रांस की यात्रा पर निकलेंगे। तीन दिवसीय यात्रा के दौरान दशहरा के दिन यानी मंगलवार को वह राजधानी पेरिस में पारंपरिक शस्त्र पूजा भी करेंगे।
पहला राफेल जेट एक समारोह में डसॉल्ट द्वारा भारत को सौंपा जाएगा। इस दौरान रक्षा मंत्री के साथ नए आईएएफ प्रमुख आरकेएस भदौरिया भी मौजूद रहेंगे। कहा जा रहा है कि राजनाथ सिंह राफेल से उड़ान भी भरेंगे।
Defence Minister Rajnath Singh to perform ‘Shastra Pooja’ (worship of weapons) in Paris on #Dussehra. He is going to France to receive the #Rafale aircraft, on October 8. (file pics) pic.twitter.com/bKRGQL0ldI
— ANI (@ANI) October 6, 2019
रक्षा मंत्री के रूप में राजनाथ सिंह को पहले भी उड़ान भरते हुए देखा गया है। तेजस विमान से उड़ान भरने के दौरान उसे उन्होंने नियंत्रित किया था। उन्होंने हाल ही में बोर्ड इंडिया के विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर मशीनगन से फायरिंग भी की थी।
बता दें कि राफेल विमान में भारत की ज़रूरतों को देखते हुए बदलाव किए गए हैं। इन लड़ाकू विमानों को उड़ाने के लिए पहले ही आईएएफ के कुछ पायलटों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। ये पायलट अन्य 24 पायलटों को ट्रेनिंग देंगे। इनकी ट्रेनिंग 2020 तक चलेगी।