बिहार- मस्जिद में छिपे कोरोना संदिग्ध 10 विदेशी नागरिक और दो भारतीय हिरासत में

बिहार के पटना में सोमवार को पुलिस ने किर्गिस्तान के 10 नागरिकों और दो भारतीयों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने का संदिग्ध मानते हुए पकड़ लिया है। मेडिकल टीम ने उनके नमूने लेकर जाँच के लिए एम्स भेजे हैं।
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, दीघा थाना क्षेत्र में कुर्जी मोहल्ला स्थित एक मस्जिद से पुलिस ने 10 विदेशी धार्मिक उपदेशकों को हिरासत में लिया।
Half story by @PTI_News
In Patna, Bihar, local Muslims helped Kyrgystan hide in a mosque without informing the authorities.
Police nabbed them after the locals complained. #COVID19outbreak pic.twitter.com/Cqv4iXbbCS
— Ansu PHP (@AnsuPHP) March 23, 2020
पुलिस ने बताया कि पटना के कुर्जी के गेट नंबर-74 के पास स्थित एक मस्जिद में ये विदेशी नागरिक छिपे हुए थे। मोहल्ले के लोगों को जब इसकी सूचना हुई तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और सभी को हिरासत में ले लिया।
31 मार्च तक देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन होने के चलते बड़ी संख्या में लोग अपने गाँव की ओर जा रहे हैं। बिहार में अब तक कोरोना के दो मरीज मिले हैं। पीएमसीएच में 24 घंटे में कोरोना के 13 नए संदिग्ध मरीज भर्ती हुए। वहीं दूसरे देश से बिहार में आए 520 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है। 119 संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है।