राजस्थान सरकार ने दस्तावेजों से दीनदयाल उपाध्याय के चित्र हटाने का दिया आदेश

राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने सरकारी दस्तावेजों से दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीरें हटाने का आदेश जारी किया है। अपने आदेश पत्र में राज्य सरकार ने सभी विभागों, निगमों और मंडलों को अपने दस्तावेजों से उपाध्याय के चित्र हटाने के लिए कहा है।
Rajasthan cabinet directs removal of photographs of Deen Dayal Upadhyay from Govt documents and from letter pads. The direction has been issued to all the state govt departments
— ANI (@ANI) January 2, 2019
रिपोर्ट के अनुसार प्रिंटिंग व लेखन-सामग्री विभाग ने सभी अतिरिक्त प्रमुख सचिवों, प्रधान सचिवों, प्रभागीय आयुक्तों, जिला कलेक्टरों और विभाग प्रमुखों को संबोधित करते हुए यह परिपत्र जारी किया है। आदेश के अनुसार दिसंबर 2017 में भाजपा सरकार द्वारा जारी किया उपाध्याय की फोटो को अनिवार्य करने का अधिपत्र वापस लिया जाता है।
“29 दिसंबर 2018 से लागू हो रहे मंत्री परिषद के आदेशानुसार यह निर्णय लिया गया है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र सभी आधिकारिक दस्तावेजों से हटाए जाएँ।”, आदेश में कहा गया। पिछले सप्ताह हुई मंत्रीमंडल की प्रथम बैठक में कांग्रेस सरकार ने पत्र पैड से उपाध्याय के चित्र के स्थान पर राष्ट्र चिह्न लगाने को कहा।