हलवा समारोह में शामिल हुईं वित्त मंत्री, बजट की उल्टी गिनती संग पत्रों की छपाई शुरू

‘हलवा’ समारोह में शामिल होकर सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को होने वाले केंद्रीय बजट की उल्टी गिनती शुरू कर दी है। इसके साथ ही बजट पत्रों की छपाई अत्यंत गोपनीयता के साथ शुरू हो गई है।
वित्त मंत्रालय के उत्तरी ब्लॉक में आयोजित हलवा समारोह में निर्मला सीतारमण और राज्य मंत्री (वित्त) अनुराग ठाकुर ने हिस्सा लिया। इस रस्म के बाद केंद्रीय बजट 2020-21 से संबंधित दस्तावेजों की छपाई की शुरुआत होती है। वित्त मंत्री जुलाई 2019 में पेश होने वाले चुनाव के बाद अपना दूसरा बजट पेश करेंगी।
Delhi: Finance Minister Nirmala Sitharaman at 'Halwa Ceremony' being held at Ministry of Finance, North Block, to mark the beginning of printing of documents relating to Union Budget 2020-21. pic.twitter.com/WnCt9Hm4Ws
— ANI (@ANI) January 20, 2020
सभी वित्त मंत्रालय के सचिव, सीबीडीटी, सीबीआईसी के प्रमुख और बजट से संबंधित अन्य प्रमुख अधिकारियों व कर्मचारियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। 1 फरवरी को पेश किए जाने वाले केंद्रीय बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर, नवीकरणीय ऊर्जा, रेलवे, कृषि, सिंचाई, गतिशीलता, स्वास्थ्य, पानी में निवेश देखने की उम्मीद जताई जा रही है।
पिछली तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 4.5 प्रतिशत थी। इस बार के बजट में सरकार का प्रमुख उद्देश्य मांग को बढ़ावा देना और अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करना होगा।