पाकिस्तान का हथियार बंद जासूसी ड्रोन भारतीय सीमा में घुसा, बीएसएफ ने किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के कठुआ के पनसर क्षेत्र में बीएसएफ ने शनिवार (20 जून) सुबह एक पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलियों से हमला कर उसे निष्क्रिय कर दिया।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, जिस ड्रोन को बीएसएफ के जवान ने मारकर निष्क्रिय किया, वह जासूसी के उद्देश्य से भारत आया था और उसमें हथियार भी लगे हुए थे।
सुबह 5.10 बजे बीएसएफ के गश्ती दल को एक ड्रोन नज़र आया था। ये भारतीय क्षेत्र में 250 मीटर तक अंदर था। इस पर बीएसएफ के जवान ने नौ राउंड फायरिंग कर उसे निष्क्रिय कर दिया। अब इस मामले की जाँच की जा रही है।
Jammu & Kashmir: Weapons recovered from the Pakistani drone shot down by Border Security Force (BSF) personnel in Kathua today. https://t.co/GP0wTMvGCU pic.twitter.com/R1Hl0Ah4Kp
— ANI (@ANI) June 20, 2020
यही नहीं, पाकिस्तान की तरफ से सुबह 8.50 बजे युद्धविराम का उल्लंघन भी किया गया। जम्मू-कश्मीर के हीरानगर सेक्टर की बबिया पोस्ट पर पाकिस्तान ने कुछ राउंड फायर किए। हालाँकि, इस पर बीएसएफ के जवानों ने कोई कार्रवाई नहीं की। स्थितियों पर नज़र रखी जा रही है।