अक्षय कुमार फानी तूफान पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए, एक करोड़ रुपये किए दान

ओडिशा में चक्रवाती तूफान फानी से हुए नुकसान के बाद प्रभावितों की मदद के लिए बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने एक करोड़ रुपये दान किए हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने यह सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोश में जमा करवाई है। इससे पहले भी गृह मंत्रालय के ‘भारत के वीर’ पहल के तहत वह पाँच करोड़ रुपये की मदद कर चुके हैं।
अक्षय कुमार ने 2015 में चेन्नई में बारिश से हुई भारी तबाही की भरपाई के लिए एक करोड़ रुपये दान दिए थे। इसी तरह उन्होंने पिछले साल लगातार बारिश और बाढ़ के कारण केरल के मुख्यमंत्री राहत कोष में भी भारी भरकम सहायता राशि जमा करवाई थी।
Join our efforts to rebuild our Odisha and lives of millions affected by #CycloneFani. Donate to CMRF using Net Banking, Credit/Debit Card or UPI here: https://t.co/M3W8iF2fPp pic.twitter.com/tUZ0sNEUef
— CMO Odisha (@CMO_Odisha) May 6, 2019
इस बीच ओडिशा सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे ओडिशा के पुनर्निर्माण और चक्रवात से प्रभावितों की मदद करने के राज्य सरकार के प्रयासों में शामिल हों।
ओडिशा के 14 जिलों में लगभग 1.07 करोड़ लोग चक्रवात फानी से प्रभावित हुए हैं। पुरी में 12वीं शताब्दी के श्री जगन्नाथ मंदिर के कुछ हिस्सों को भी चक्रवाती तूफान ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। तीन मई को तूफान इस शहर से भी होकर गुजरा था।