पश्चिम बंगाल में भाजपा सचिव को गोली मारी, तृणमूल कांग्रेस पर लगाया हमले का आरोप

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में भाजपा के जिला सचिव पबित्रा दास को ग्रामीणों पर कथित हमले के दौरान गोली मार दी गई। उनका आरोप है कि यह हमला तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के ब्लॉक अध्यक्ष के इशारे पर पर हुआ।
हिंदुस्तान लाइव की रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा नेता को गोली लगने के बाद आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनकी हालत में अब सुधार है।
WB: BJP's East Midnapore dist secy Pabitra Das suffered bullet injuries y'day during an alleged attack on villagers in his area, he was later taken to hospital. He says, "At the behest of TMC MLA of Khejuri constituency & TMC Block President some armed goons attacked our village" pic.twitter.com/gC7koOUxgV
— ANI (@ANI) June 29, 2020
पबित्रा दास का आरोप है कि खेजुरी निर्वाचन क्षेत्र के टीएमसी विधायक और टीएमसी ब्लॉक अध्यक्ष के कहने पर हथियारबंद गुडों ने गाँव पर हमला किया। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा, “पुलिस और टीएमसी गुंडों के बीच साँठ-गाँठ है। हम आरोपी टीएमसी गुंडों और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जाँच और कार्रवाई की मांग करते हैं।”
इससे पूर्व भी पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं पर तृणमूल कांग्रेस द्वारा हमले किए जाते रहे हैं। बीते दिनों बीरभूम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि वे जब गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल बैठक में शामिल हुए तो उन पर बम से हमले किए गए थे।