भारत-पाक मैच में घायल हुए गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार दो-तीन मैचों में नहीं खेल सकेंगे

भारतीय टीम के अहम तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार विश्वकप के अगले दो-तीन मैचों में नहीं खेल सकेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी करने के दौरान वह एक फुटमार्क पर फिसल गए थे। इससे उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। इसके बाद वह मैदान पर गेंदबाजी करने भी नहीं उतरे थे।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, मैच के बाद विराट कोहली ने कहा, “भुवनेश्वर कुमार को थोड़ी सी परेशानी है। वे एक फुटमार्क पर फिसलने की वजह से चोटिल हो गए हैं। वे दो या तीन मुकाबलों में टीम से बाहर रह सकते हैं। हालाँकि, वे टूर्नामेंट में वापसी करेंगे।” वे 2015 के विश्वकप में भी चोट की वजह से केवल एक मैच ही खेल पाए थे।
उम्मीद लगाई जा रही है कि भुवनेश्वर की जगह मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। भुवनेश्वर से पहले टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान अंगूठे में चोट लगने की वजह से तीन हफ्ते तक टीम से बाहर हैं।
भारत का अगला मुकाबला विश्वकप की सबसे कमज़ोर टीम अफगानिस्तान से 5 दिन बाद होना है। ऐसे में भुवनेश्वर का न खेलने से टीम को किसी तरह के नुकसान होने की कोई संभावना नहीं है।