“प्रवासियों की आड़ में देश में घुसा मुजाहिद्दीन बांग्लादेश, 125 संदिग्धों की सूची”- एनआईए

जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) को देश के लिए खतरा बताते हुए राष्ट्रीय जाँच एजेंसी के (एनआईए) प्रमुख वाईसी मोदी ने कहा, “आतंकी समूह पूरे भारत में अपना अभियान फैलाने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए उसके 125 संदिग्धों की सूची विभिन्न राज्यों के साथ साझा की गई है।”
एनआईए के राष्ट्रीय सम्मेलन में आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) प्रमुखों को संबोधित करते हुए एनआईए प्रमुख वाईसी मोदी ने कहा, “बांग्लादेश स्थित संगठन जेएमबी ने बांग्लादेशी प्रवासियों की आड़ में झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल जैसे राज्यों में अपनी गतिविधियाँ फैला दी हैं।”
एनआईए के महानिरीक्षक आलोक मित्तल ने कहा, “जेएमबी ने बेंगलुरु में अपने 20-22 ठिकाने बनाए हैं और 2014 से 2018 तक दक्षिण भारत में अपने ठिकानों को फैलाने की कोशिश की है।”
उन्होंने आगे कहा, “जेएमबी ने कर्नाटक सीमा के साथ कृष्णागिरि पहाड़ियों में रॉकेट लॉन्चर का परीक्षण किया था। वे म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों की दुर्दशा का बदला लेने के लिए बौद्ध मंदिरों पर हमला करने की योजना बना रहे थे।”