ऑस्ट्रेलिया और चीन के राजनयिक दक्षिण चीन सागर को लेकर ट्विटर पर भिड़ गए

चीनी और ऑस्ट्रेलियाई राजनयिकों के बीच ट्विटर पर दक्षिण चीन सागर में चीन की हरकतों को लेकर तीखी नोक-झोंक हुई। ऑस्ट्रेलिया ने अमेरिका के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि इस समुद्री क्षेत्र में चीन के किसी भी दावे को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया ने चीन के दावों को अवैध करार देकर हाल ही में संयुक्त राष्ट्र में एक ज्ञापन दिया था। इस पर बीजिंग ने नाराज़गी ज़ाहिर की थी। भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फेरेल ने गुरुवार (30 जुलाई) को ट्वीट किया था कि उन्होंने भारत के विदेश मंत्री से कहा कि चीन की हरकतों से असंतुलन बढ़ेगा और यह उकसाने वाली कार्रवाई है।
Thank you @China_Amb_India. I would hope then you follow the 2016 South China Sea Arbitral Award which is final and binding under international law, and also generally refrain from actions that unilaterally alter the status quo. https://t.co/1w2nrcrxhr
— Barry O’Farrell AO (@AusHCIndia) July 31, 2020
ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त की टिप्पणी पर भारत में चीन के राजदूत सुन वेइदोंग ने शुक्रवार (31 जुलाई) को प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया था, “यह स्पष्ट है कि कौन क्षेत्र में शांति और स्थायित्व की रक्षा करता है? कौन अस्थिरता लाता है और तनाव भड़काता है।’
ओ फेरेल ने इसका जवाब देते हुए कहा, “चीन को 2016 में अंतरराष्ट्रीय अधिकरण के आदेश को मानना चाहिए, जिसमें बीजिंग के दावों को खारिज कर दिया गया था। चीन ने उस आदेश को अवैध और अबाध्यकारी करार दिया था।” ओ फेरेल की टिप्पणियों को ट्विटर पर भारतीय यूजरों से खूब समर्थन प्राप्त हुआ।