उत्तर प्रदेश में जन्मा एशिया का अल कायदा प्रमुख आसिम उमर अमेरिकी हमले में ढेर

संयुक्त राज्य के अधिकारियों ने मंगलवार को पुष्टि की कि 23 सितंबर को अमेरिकी-अफगानिस्तान सेना के एक संयुक्त छापेमारी अभियान में भारतीय उपमहाद्वीप का अल कायदा (एक्यूआईएस) प्रमुख आसिम उमर मारा गया। साथ ही दक्षिणी हेलमंद प्रांत के छह और अल कायदा के आतंकी भी ढेर कर दिए गए। आसिम भारत के उत्तर प्रदेश का रहने वाला था।
तालिबान के गढ़ मुसा कला जिले में यह संयुक्त अभियान चलाया गया, जहाँ उमर और छह अन्य अल-कायदा के आतंकी मारे गए थे। इनमें से एक अल-कायदा का नेता और संदेश पहुँचाने वाला अयमान अल-जवाहिरी भी शामिल था।
अफगान नेशनल डायरेक्टोरेट ऑफ सिक्योरिटी (एनडीएस) ने उमर की जिंदा और मुर्दा दिखाते हुए तस्वीर साझा की है।
1/2: BREAKING: #NDS can now confirm the death of Asim Omar, leader of #Al_Qaeda in the #Indian Subcontinent (AQIS), in a joint US-Afghan raid on a Taliban compound in Musa Qala district of Helmand province on Sep. 23. pic.twitter.com/sFKi38M6MC
— NDS Afghanistan (@NDSAfghanistan) October 8, 2019
अमेरिकी सरकार के अनुसार, उमर का जन्म उत्तर प्रदेश के संबलपुर में हुआ था। बाद में वह पाकिस्तान चला गया था।
2/2: Omar, a #Pakistani citizen, was #killed along with six other AQIS members, most of them Pakistani. Among them was Raihan, Omar’s courier to Ayman #Al_Zawahiri. They had been embedded inside the Taliban compound in the #Taliban stronghold of Musa Qala. pic.twitter.com/7jQF7bK7aD
— NDS Afghanistan (@NDSAfghanistan) October 8, 2019
हालांकि, अमेरिका और अफगान के संयुक्त अभियान के दौरान काफी जनहानि भी हुई है, जिनमें कम से कम 40 आम नागरिक मारे गए, जो एक समारोह में शरीक हुए थे। अभियान के दौरान दौरान 22 तालिबानी लड़ाके मारे गए, जबकि 14 लोग गिरफ्तार किए गए। इनमें से पाँच पाकिस्तानी और एक बांग्लादेशी नागरिक था।