निर्दलीय विधायक अनंत सिंह पर अवैध हथियार रखने के मामले में मुकदमा दर्ज

बिहार के मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह पर अवैध हथियार रखने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने विधायक के खिलाफ अवैध हथियार रखने और गैर-कानूनी गतिविधियों (यूएपीए) में संलिप्त होने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी के दौरान विधायक अनंत सिंह के घर से एके-47 सहित बम बरामद किए थे, जिस पर दर्ज नंबर के तार अंतर-राष्ट्रीय गिरोह से जुड़े होने की बात कही जा रही है।
#UPDATE Bomb Squad arrives at the residence of Independent MLA Anant Kumar Singh. #Bihar https://t.co/NXQBXZNqpL
— ANI (@ANI) August 16, 2019
ज़ी न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, विधायक अनंत सिंह को पुलिस कभी भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले सकती है। वहीं, विधायक अनंत सिंह ने खुद को निर्दोष बताते हुए इस पूरे मामले को साजिश करार दिया है।
उन्होंने मामले में मोकामा एसपी लिपि सिंह पर गलत तरीके से फँसाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सुरक्षा की गुहार लगाई है। 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान अनंत सिंह ने नीतीश कुमार से बगावत कर अपनी पत्नी को कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतार दिया था।