यशवंत सिन्हा राजघाट में श्रमिकों की घर वापसी को लेकर धरने पर बैठे, गिरफ्तार

पूर्व केंद्रीय मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) सांसद यशवंत सिन्हा प्रवासी श्रमिकों की उनके गृहनगर पहुँचाने की मांग को लेकर सोमवार (18 मई) को राजघाट में धरने पर बैठ गए, जिस पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने खुद ट्वीट करके इस संबंध में जानकारी दी है।
We have just been arrested by the Delhi Police.
— Yashwant Sinha (@YashwantSinha) May 18, 2020
हिंदुस्तान लाइव की रिपोर्ट के अनुसार, यशवंत सिन्हा, आप नेता दिलीप पांडे, संजय सिंह, राष्ट्रीय जनता दल के नेता मनोज कुमार झा प्रवासी श्रमिकों की स्थिति को लेकर धरने पर बैठे थे, जिसके बाद पुलिस ने अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया।
यशवंत सिन्हा ने कहा था, “हमारी साधारण सी मांग है कि सशस्त्र बलों और अर्द्धसैनिक बलों को जिम्मेदारी दी जाए कि वे अपने पास मौजूद सभी संसाधनों का उपयोग करके प्रवासी श्रमिकों को उनके घर ले जाएँ। मांग जब तक पूरी नहीं होगी, तब तक मैं धरने पर बैठा रहूँगा। प्रधानमंत्री मोदी की अगुआई वाली सरकार और राज्य सरकारें श्रमिकों की मदद में नाकाम रही हैं।”