आप नेत्री आतिशी मार्लेना ने कैलिफोर्निया के एसटीपी को बताया दिल्ली का ओखला

आम आदमी पार्टी (आप) नेत्री आतिशी मार्लेना ने कैलिफोर्निया में स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की एक तस्वीर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की। इसमें उन्होंने दावा किया कि वह तस्वीर दिल्ली के एसटीपी ओखला की थी।
ओपइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ‘दृष्टि और प्राथमिकता के मामले’ के शीर्षक वाली पोस्ट में मार्लेना ने गुजरात के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और पूर्वकथित एसटीपी की तस्वीर की तुलना का उल्लेख किया।
पोस्ट में मार्लेना ने दावा किया कि एकता की मूर्ति के निर्माण की लागत 3,500 करोड़ रुपये बताई गई थी, जबकि इसकी वास्तविक लागत 2,989 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा, मार्लेना ने तस्वीर में दावा किया कि वह ओखला के एसटीपी की थी, जो अभी निर्माणाधीन है।
इस एसटीपी की आधारशिला कुछ दिन पहले 8 जुलाई 2019 को केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रखी थी। इस पर यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि एसटीपी को बनाने में लगी लागत का 85 प्रतिशत केंद्र सरकार ने वहन किया है।