“बिहार उपचुनाव में एआईएमआईएम की जीत जिन्ना विचारधारा की जीत है”- गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा के उपचुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की जीत को जिन्ना विचारधारा की जीत बताया है। साथ ही उन्होंने राज्य की सामाजिक अखंडता के लिए आए इस चुनावी परिणाम को खतरा बताया है।
असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम पार्टी ने बिहार विधानसभा के उपचुनाव में किशनगंज सीट जीतकर अपना खाता खोला है।
गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया, “बिहार उपचुनावों में किशनगंज सीट पर सबसे खतरनाक फैसला सामने आया है। ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम में जिन्ना की मानसिकता है। वे ‘वंदे मातरम’ से नफरत करते हैं। वे बिहार की सामाजिक अखंडता के लिए खतरा हैं।”
भगवा नेता ने आगे कहा, “बिहार के लोगों को अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए।” एआईएमआईएम ने कांग्रेस की किशनगंज सीट से चुनाव लड़ा था। यहाँ पर इसके उम्मीदवार कमरुल होदा ने भाजपा के स्वीटी सिंह को 10,000 से अधिक मतों से हराया था।