गहलोत मुख्यमंत्री, राफेल सौदे पर क्लीन चिट आदि के लिए पढ़ें संध्या समाचार

अशोक गहलोत होंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री
कांग्रेस पार्टी के दिशा निर्देशकों ने अशोक गहलोत को तीसरी बार राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने का अवसर दिया है। उनके साथ सचिन पायलट को मुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा था जिन्हें उप-मुख्यमंत्री के पद से संतुष्ट होना पड़ा। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रेक्षक के सी वेणुगोपाल ने यह घोषणा की।
KC Venugopal, All India Congress Committee observer for Rajasthan: Congress President Rahul Gandhi has decided to appoint Ashok Gehlot Ji as the Chief Minister of Rajasthan. Sachin Pilot will be the Deputy Chief Minister of Rajasthan pic.twitter.com/TAJ7levt8F
— ANI (@ANI) December 14, 2018
राफेल सौदे पर सरकार को क्लीन चिट
आज सुबह सर्वोच्च न्यायालय ने राफेल सौदे में सरकार के विरुद्ध सभी जनहित याचिकाओं को खारिज कर दिया है। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने कहा कि उन्हें किसी प्रकार की अनियमितता या व्यापारिक पक्षपात देखने को नहीं मिला और रही बात मूल्य की तो यह न्यायालय का कार्य नहीं है। इस पर विपक्षी दलों ने संयुक्त संसदीय समिति से इस मामले पर चर्चा करने का आह्वान किया है जिसके जवाब में ऊाजपा अध्यक्ष ने इसके लिए अपनी तैयारी व्यक्त की।
Supreme Court: We are satisfied that there is no occasion to doubt the process. A country can’t afford to be underprepared. Not correct for the Court to sit as an appellant authority and scrutinise all aspects. #RafaleDeal https://t.co/djJheTLAhr
— ANI (@ANI) December 14, 2018
मुख्यमंत्री बनने के बाद कमल नाथ
कमल नाथ ने कहा है कि मध्य प्रदेश में कृषि और रोजगार पर उनका विशेष ध्यान होगा। वे कर्ज़माफी के अपने वादे पर भी टिके हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि अपेक्षा है कि कमल नाथ उनके वादों को पूरा करेंगे। इसके विपरीत सिख समुदाय के कई नेताओं ने कांग्रेस के इस निर्णय के प्रति नाराज़गी व्यक्त की है क्योंकि कथित तौर पर 1984 दंगों में नाथ लिप्त थे।
Shivraj Singh Chouhan: I would like congratulate Kamal Nath Ji and convey my best wishes to him. I hope he will fulfill all the promises he has made and continue with the schemes we had implemented. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/3prwIHOz8I
— ANI (@ANI) December 14, 2018
जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने जब्त किए विस्फोटक
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से विस्फोटक व आईईडी प्राप्त हुए हैं। पुलिस ने बताया कि खुफिया सूत्रों से मिली खबर की सहायता से उन्होंने मयौर अहमद खान को गिरफ्तार किया। उसके विरुद्ध केस दर्ज किया जा चुका है व उसकी जाँच होगी।
J&K Police: The individual was arrested and a case under relevant sections of law has been registered at Police Station Litter in the matter. Further investigation to probe his complicity in terror crimes is going on. https://t.co/wNQFVVRVzG
— ANI (@ANI) December 14, 2018