एनसीपी नेता नवाब मलिक के दामाद समीर ड्रग मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

ड्रग्स मामले में एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को सोमवार (18 जनवरी) को न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) पहले उन्हें चिकित्सीय परीक्षण के लिए ले गया था। उसके बाद उसने समीर खान को न्यायालय में पेश किया।
#UPDATE: Esplanade Court in Mumbai sends Sameer Khan, the son-in-law of Maharashtra Minister Nawab Malik to 14-day judicial custody in connection with a drugs case. https://t.co/KmBXFCcspR
— ANI (@ANI) January 18, 2021
जाँच एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया, “समीर खान को दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। वह सुबह पहुँचे और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।”
13 जनवरी को एनसीबी ने समीर खान को हिरासत में लिया था और कई जगहों पर छापेमारी की थी। उनके बांद्रा स्थित आवास पर छापेमारी की गई थी। इस मामले पर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा था, “कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। कार्रवाई बिना किसी भेदभाव के होनी चाहिए।”
कहा जा रहा है कि एक आरोपी और उनके बीच 20,000 रुपये के कथित ऑनलाइन लेन-देन के बाद एजेंसी ने उन्हें तलब किया। इस मामले में ब्रिटिश नागरिक करण सजनानी और दो अन्य को गत सप्ताह 200 किलोग्राम मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया था।