“पहले चार पीढ़ियों का हिसाब दो फिर चार साल का माँगो”, राजस्थान रैली में मोदी

राजस्थान के सुमेरपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने समाज में गाँव-शहर और अमीर-गरीब के बीच खाई उत्पन्न कर दी है।
कांग्रेस द्वारा उठाए जाने वाले सवालोंं के लिए उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस अपनी चार पीढ़ियों का जवाब दे, फिर हमसे चार सालों का हिसाब माँगे। “जिन्होंने 70 सालों में समाज को बाँटने का काम किया है, वे उनके उद्धार के लिए कैसे कार्य करेंगे? पहले 70 साल का हिसाब दो फिर 4.5 सालों का हिसाब माँगो।”, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा।
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्हें कुंभकरण और कुंभाराम में अंतर नहीं पता, वे सत्ता में क्या करेंगे? साथ ही आयकर विभाग को सर्वोच्च न्यायालय को मिली अनुमति के प्रति उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब देखते हैं कि वे कैसे बचेंगे।
#WATCH PM Modi in Sumerpur: Yesterday we won in Supreme Court, the court said Indian Govt has the right to reasses their(Sonia and Rahul Gandhi) income tax returns. Ab dekhta hoon kaise bach ke nikalte ho #RajasthanElections pic.twitter.com/PwmgVJh0GM
— ANI (@ANI) December 5, 2018