खारकोपर तक नए रेल मार्ग के चालू होने के साथ मंत्री पीयूष गोयल का मुंबई लोकल को 65,000 करोड़ रुपए का उपहार

रविवार को मुंबई लोकल ट्रेन के नए मार्ग का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने कहा कि जब विकास की बात की जाती है तो उपनगरीय क्षेत्रों के साथ-साथ हम बृहत् मुंबई महानगरीय क्षेत्र के विषय में भी सोचते हैं जिससे संपूर्ण विकास हो सके।
यह नई रेल लाइन बेलापुर और नेरुल को खारकोपर से जोड़ेगी जिससे मात्र 20 मिनट में यह सफर पूरा किया जा सकेगा। सोमवार सुबह से शुरू हुई यह रेल दिन का आखिरी सफर रात 10 बजे पूरा करेगी। इस परियोजना का 33 प्रतिशत खर्च भारतीय रेल ने उठाया है।
After a period of long neglect prior to 2014, Mumbai Metropolitan Region gets its first rail route in 13 years linking Nerul & Belapur in Navi Mumbai with Kharkopar, a rapidly developing center located near the upcoming Navi Mumbai International Airport. https://t.co/XBeqSgpnDK pic.twitter.com/eEeA8l529g
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) November 12, 2018
इसके साथ ही रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई लोकल ट्रेन के विकास के लिए 65,000 करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा की है। गोयल ने राज्य सरकार की सराहना करते हुए कहा कि तय समय से नौ महीने पहले ही इस परियोजना को पूरा कर राज्य सरकार ने विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है। रेल मंत्री ने यह भी कहा कि अगले चार-साढ़े चार सालों में मुंबई रेल का कायापलट कर दिया जाएगा।
After the new 12-km long stretch connecting Navi Mumbai with Kharkopar, there is more good news for Mumbai’s local commuters. ₹65,000 Cr has been approved for Rail infrastructure projects to facilitate the metamorphosis of Navi Mumbai. https://t.co/pc22SEBxLq pic.twitter.com/2tLmxapnfa
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) November 12, 2018