सात सुरों के सम्राट मोहम्मद रफी की शोभा बढ़ाते ये सात पुरस्कार

24 जनवरी 1924 को जन्मे हिंदी सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायकों में से एक मोहम्मद रफी की 94वीं जन्मतिथि पर उनके कुछ गीतों को फिर सुनते हैं। छः फिल्मफेयर व एक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित रफी के यही वे गीत हैं जिन्होंने उन्हें इतनी प्रसिद्धि दिलाई-
- 1961 में आया चौदहवीं का चांद गीत
- 1962 में ससुराल फिल्म का गीत चश्मे बद्दूर
- 1965 में दोस्ती फिल्म का चाहूँगा मैं तुझे
- 1967 में बहारों फूल बरसाओ
- 1969 में दिल के झकोखे में
- 1977 में क्या हुआ तेरा वादा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार व फिल्मफेयर दोनों से सम्मानित किया गया था