मेरठ पुलिस ने भगवा ध्वज लगाने की शिकायत का संज्ञान लिया, विरोध के बाद स्पष्टीकरण

शुक्रवार (1 मई) को मेरठ पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने एक स्थानीय सब्ज़ी विक्रेता द्वारा ठेले पर भगवा ध्वज लगाए जाने की शिकायत का संज्ञान लिया और सोशल मीडिया पर विरोध के बाद स्पष्टीकरण दिया।
तहज़ीब टीवी इंडिया नामक एक उर्दू चैनल ने ट्विटर पर ठेले पर भगवा ध्वज लगाकर सब्ज़ी बेचने के विरुद्ध शिकायत की। चैनल ने कुछ पुलिस हैंडलों को भी टैग किया।
कंकरखेड़ा क्षेत्र के गुरूनानक बाजार में ठेले पर सब्जी विक्रेता भगवा रंग का ध्वज लगाकर
सब्जी बेच रहे है !@meerutpolice@MP_Meerut@meeruttraffic@igrangemeerut@adgzonemeerut@DmMeerut@dgpup@Uppolice@UPGovt#TehzeebTvIndia #रिपोर्टर-राशिद pic.twitter.com/Yuh7adJcz2— Tehzeeb TV India (@TehzeebTvIndia) May 1, 2020
इसके घंटे भर बाद आईजी रेंज मेरठ अकाउंट ने मेरठ पुलिस को मामले को देखने का निर्देश दिया। इसके बाद मेरठ पुलिस ने ट्वीट किया कि इसने कंकरखेड़ा थाना प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है।
इसके बाद सोशल मीडिया पर विरोध हुआ और कई ने प्रश्न उठाया कि क्या भगवा ध्वज लगाना अपराध है।
इस सब्ज़ी वाले ने किस कानून को तोड़ा है? कृपया स्पष्ट करे।
— AKSHAY SHARMA (@1601AKSHAY) May 1, 2020
मेरठ पुलिस ने फिर स्पष्ट किया कि सब्ज़ी विक्रेता के पास सभी आवश्यक अनुमतियाँ हैं और उनसे सामाजिक दूरी व लॉकडाउन का पालन करने को कहा गया है।
उक्त व्यक्ति को लॉकडाउन मे सामान बेचने की अनुमति प्रदान है, सोशल डिस्टेंसिंसग व लॉकडाउन का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया है।
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) May 1, 2020
इसके बाद भी लोग शांत नहीं हुए और प्रश्न किया कि भगवा ध्वज लगाने जैसी शिकायत का संज्ञान ही क्यों लिया गया था।
आपने उस वाहियात सी शिकायत का संज्ञान ही क्यूं लिया था? शिकायत भगवे की थी, अनुमति की नहीं। अब ये मेरी शिकायत है कि भगवे को क्राइम के रूप में रिपोर्ट करने से मेरी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। आप तुरंत @TehzeebTvIndia के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करें। इन्होंने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ा है।
— Rahul Roushan (@rahulroushan) May 1, 2020