हवाई मुठभेड़- भारतीय विदेश प्रवक्ता ने साफ की तस्वीर, भारत का एक पाइलट लापता

बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर भारत के हवाई हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बुधवार (27 जनवरी) को हुई हवाई मुठभेड़ में जहाँ पाकिस्तान के एफ16 को मार गिराया गया, वहीं भारत का एक मिग-21 भी इसमें क्रैश हो गया।
प्रेस को संबोधित करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि इस मुठभेड़ के बाद एक भारतीय पाइलट लापता हो गए हैं।इसी के साथ पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने दो पाइलटों को बंदी बनाया है।
भारतीय पत्रकारों ने बताया कि ये एक पाइलट मिग-21 बिसन उड़ाने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्तामन हैं।
पाकिस्तानी सेना के मेजर जनरल आसिफ ग़फूर ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि ज़ख्मी होने के बाद एक पाइलट को अस्पताल भेजा गया है और दूसरे को पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने हिरासत में रखा है।
DG ISPR Press Conference – 27 February 2019https://t.co/anxo3UBMu3
— Maj Gen Asif Ghafoor (@OfficialDGISPR) February 27, 2019