प्रतिबंध के बाद मायावती ने योगी, मोदी और कांग्रेस तीनों पर साधा निशाना

चुनाव आयोग द्वारा मायावती पर लगाए गए 48 घंटों के प्रतिबंध के बाद मायावती ने ट्विटर की तरफ रुख किया और योगी आदित्यनाथ, पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए एक के बाद एक ट्वीट किए, अमर उजाला ने रिपोर्ट किया।
प्रतिबंध हटने के बाद बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया “आज दूसरे चरण का मतदान है और बीजेपी व पीएम श्री नरेंद्र मोदी उसी प्रकार से नरवस व घबराए लगते हैं जैसे पिछले लोकसभा चुनाव में हार के डर से कांग्रेस व्यथित व व्याकुल थी। इसकी असली वजह सर्वसमाज के गरीबों, मजदूरों, किसानों के साथ-साथ इनकी दलित, पिछड़ा व मुस्लिम विरोधी संकीर्ण सोच व कर्म है।”
आज दूसरे चरण का मतदान है और बीजेपी व पीएम श्री मोदी उसी प्रकार से नरवस व घबराए लगते हैं जैसे पिछले लोकसभा चुनाव में हार के डर से कांग्रेस व्यथित व व्याकुल थी। इसकी असली वजह सर्वसमाज के गरीबों, मजदूरों, किसानों के साथ-साथ इनकी दलित, पिछड़ा व मुस्लिम विरोधी संकीर्ण सोच व कर्म है।
— Mayawati (@Mayawati) April 18, 2019
मायावती ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंदिर जाने पर भी सवाल उठाए और इसी के साथ चुनाव आयोग पर भी तंज किया। उन्होंने लिखा “मुख्यमंत्री योगी बैन के बाद मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं, सीएम योगी ऐसा इसलिए कर रहे हैं कि उन्हें लाभ मिले। मायावती ने सीधा चुनाव आयोग से सवाल किया कि सीएम योगी पर इतना मेहरबानी क्यों है?
चुनाव आयोग की पाबंदी का खुला उल्लंघन करके यूपी के सीएम योगी शहर- शहर व मन्दिरों में जाकर एवं दलित के घर बाहर का खाना खाने आदि का ड्रामा करके तथा उसको मीडिया में प्रचारित/प्रसारित करवाके चुनावी लाभ लेने का गलत प्रयास लगातार कर रहे हैं किन्तु आयोग उनके प्रति मेहरबान है, क्यों?
— Mayawati (@Mayawati) April 18, 2019
सहारनपुर की देवबंद रैली के दौरान मायावती ने मुस्लिमों से धर्म के नाम पर वोट मांगकर अचार संहिता का उल्लंघन किया था जिसके बाद चुनाव आयोग ने उनपर 48 घटों का प्रतिबंध लगाया था। इसी के साथ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी ‘अली-बली’ के बयान के चलते आयोग ने 72 घटों का प्रतिबंध लगाया था। इस प्रतिबंध के चलते दोनों नेता प्रचार नहीं कर सकते हैं।