माओवादी नेता को केरला पुलिस ने वसूली करते समय मार गिराया

माओवादी नेता सीपी जलील को बुधवार (6 मार्च) की रात केरला पुलिस की थंडरबोल्ट इकाई ने एक मुठभेड़ में मार गिराया। यह हादसा केरला के वयनद जिले के वैथीरी इलाके में हुआ। यह पूरा इलाका जंगल से घिरा हुआ है और प्रदेश में माओवादियों की गतिविधियों का केंद्र रहा है, इंडिया टुडे ने रिपोर्ट किया।
Maoist leader CP Jaleel killed in an encounter with Kerala police in Vythiri last night. pic.twitter.com/N0WEG7ahr4
— ANI (@ANI) March 7, 2019
केरला पुलिस के मुताबिक यह हादसा उस वक्त हुआ जब माओवादियों का एक जत्था हथियारों के साथ वैथीरी के एक रिसोर्ट में पैसों और खाने की वसूली करने पहुंचा। इनके आने की खबर रिसोर्ट के कर्मचारियों ने पुलिस को दी उस समय केरला की इकाई जो माओवादियों से लड़ने के लिए ही तैयार की गई है, थंडरबोल्ट, वे मौके पर वहां पहुंच गए।
पुलिस और माओवादियों में हुई गोलीबारी के अंदर केलर पुलिस की इकाई ने उनके एक नेता सीपी जलील को मार गिराया। जिसके बाद बाकी के सभी घुसपैठिए जंगल के इलाके में भाग गए।
जिसके बाद केरला पुलिस ने इलाके में खोज अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस ने साथ ही कहा है कि खोज अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक बाकी के माओवादी मिल नहीं जाते।