आईसीएमआर बोला- “बंगाल को भेजीं किटें खराब नहीं, कम तापमान में रखने की ज़रूरत”

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) में महामारी और संचारी रोगों के प्रमुख डॉक्टर आर गंगाखेड़कर ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा दोषपूर्ण कोविड-19 परीक्षण किटों की आपूर्ति किए जाने के आरोपों का खंडन किया है।
5/5 The apparently defective test kits supplied by ICMR-NICED, Kolkata are resulting in a high number of repeat/ confirmatory tests and causing delays and other attendant problems at a time when we are battling a pandemic. This is an issue that ICMR needs to look into immediately
— Department of Health & Family Welfare, West Bengal (@wbdhfw) April 19, 2020
आर गंगाखेड़कर ने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान कहा, “आरटीसीपीआर किट यूएस एफडीए अनुमोदित है और उच्च गुणवत्ता के मानक के साथ आती है।”
#WATCH "We have received a grievance that In West Bengal, RTPCR kits are not working properly. These kits are US FDA approved & have good standards, only thing is they should be stored under 20 degrees temperature, otherwise, results may not be correct": R Gangakhedkar, ICMR pic.twitter.com/wQponrqUXy
— ANI (@ANI) April 20, 2020
हालाँकि, उन्होंने यह आगाह किया कि परीक्षण किटों को 20 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान पर रखने की ज़रूरत होती है नहीं तो उनके परिणामों में सटीकता नहीं आ पाती है। अगर एक टेक्नीशियन अनजाने में किट्स को परीक्षण के दौरान कमरे के तापमान पर रखता है तो ऐसी समस्या आ सकती है।
उन्होंने यह भी कहा कि अस्थायी रूप से संकट से निपटने के लिए बंगाल सरकार को 10,000 परीक्षणों के लिए अतिरिक्त किट भेजने का निर्णय किया गया है।