खुफिया सूचना के आधार पर सेना ने किया हमला, जम्मू-कश्मीर में दो आतंकी ढेर

गुरुवार (28 फरवरी) देर रात को उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले के हंदवाड़ा में सेना के जवानों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए और इस दौरान सेना के एक जवान को भी चोट आई है, एनडीटीवी ने रिपोर्ट किया।
दोनों आतंकियों के शव लंगात इलाके के क्रालगुंड गाँव से उठा लिए गए हैं पर अभी भी इलाके में सेना छानबीन कर रही है।
सेना के एक अधिकारी के मुताबिक उन्हें कुपवाड़ा के बाबागुंड इलाके में आतंकियों के होने की खबर मिली थी, उसके बाद सेना इलाके में खोज अभियान शुरू कर दिया था।
“छिपे हुए आतंकवादियों ने सेना पर हमला किया और वापसी हमले में दो आतंकी मारे गए”, एक पुलिस अधिकारी ने कहा।
फ़िलहाल के लिए इलाके में कोई गोलीबारी नहीं हो रही है पर अभी भी खोज अभियान जारी है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक सेना ने लाइट्स का भी प्रबंध इलाके में किया ताकि आतंकी अंधेरे में भाग ना पाएँ। मारे गए दो आतंकी किस संगठन से संबंध रखते थे अभी तक यह सामने नहीं आया है।