सुशासन दिवस पर सुमार्ग भी, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे बोगीबील पुल का उद्घाटन

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन और सुशासन दिवस के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को भारत के सबसे लंबे सड़क व रेल पुल बोगीबील ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। इस पुल से ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तरी व दक्षिणी भाग आसानी से जुड़ पाएँगे, साथ ही असम के पूर्वी हिस्सों और अरुणाचल प्रदेश को भी बेहतर परिवहन साधन मिलेगा, फाइनेंशियल एक्सप्रेस ने रिपोर्ट किया।
यह पुल 4.94 किलोमीटर लंबा है व असम और अरुणाचल प्रदेश की सीमा से 20 किलोमीटर दूर है। यह असम के डिब्रूगढ़ और धीमाजी जिलों को जोड़ेगा। इस पुल के निचले तल पर दो रेल लाइनें हैं और ऊपरी तल पर तीन लेन की सड़क है। गृह मंत्रीलय के केंद्रीय राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने इस पुल का एक वीडियो ट्वीट किया है।
I shot this beautiful aerial view of India’s longest Road- cum- Rail Bogibeel bridge of 4.94 km, connecting Assam with Arunachal Pradesh. A milestone for India and a landmark for North-East. @PiyushGoyal ji is regularly monitoring it under the guidance of @narendramodi ji. pic.twitter.com/IKF5dzPj3z
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) December 4, 2018