मेक इन इंडिया- वंदे भारत एक्सप्रेस ने सफलतापूर्वक पूरा किया पहला व्यावसायिक फेरा

रविवार (17 फरवरी) को सेमी-फास्ट वंदे भारत एक्सप्रेस ने नई दिल्ली से वाराणसी तक अपना पहला व्यावसायिक फेरा पूरा किया, डेक्कन होराल्ड ने रिपोर्ट किया। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली से ट्रेन की रवानगी का एक वीडियो डाला था और बताया कि अगले दो सप्ताहों के लिए इस ट्रेन के टिकट बिक चुके हैं।
Thanks a lot, for this “Make In India” success story. #Varanasi pic.twitter.com/7tRhlPcxEr
— Anupam Pandey (@AnupamkPandey) February 17, 2019
सुबह 6 बजे नई दिल्ली से प्रस्थान के बाद कोहरे के कारण ट्रेन को कई जगहों पर धीमी गति में चलाना पड़ा जिसके कारण ट्रेन वाराणसी 80 मिनट देरी से पहुँची।
शुक्रवार को प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन किए जाने के बाद शनिवार को वाराणसी से लौटते समय ट्रेन में तकनीकि परेशानी आ गई थी लेकिन रेलवे ने बताया कि यह छोटी समस्या थी और इसका तुरंत निवारण कर दिया गया था।
ट्रायल में यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटा पर सफलतापूर्वक चलाई घई थी परंतु सुरक्षा कारणों से इसे 130 की रफ्तार पर चलने की अनुमति मिली है। पटरी के बगल में जाली लगाने और सिग्नल सिस्टम को उन्नत किए जाने के बाद यह ट्रेन अपनी पूरी क्षमता पर चलाई जाएगी।