“अमेरिका से चिकित्सा सुविधाएँ शाम तक दिल्ली पहुँच सकती हैं”- भारतीय राजदूत संधू

अमेरिका में भारतीय राजदूत टीएस संधू ने गुरुवार (29 अप्रैल) को बताया कि यूएसस का सी-5 विमान चिकित्सा ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन नियामक और अन्य आवश्यक आपूर्ति के साथ कैलिफोर्निया से उड़ान भर चुका है। यह विमान शाम तक दिल्ली पहुँच सकता है।
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, टीएस संधू ने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन महामारी को रोकने के लिए भारत के प्रयासों का समर्थन करने को दृढ़ संकल्पित हैं। भारत व अमेरिकी के विदेश मंत्रियों और एनएसए के मध्य में वार्ता भी हुई है।”
This evening, US' C-5 aircraft, with oxygen cylinders, oxygen regulators & other essential supplies, has taken off from California & it's expected to land in Delhi tomorrow. There'll be perhaps more such sorties, that will be undertaken: TS Sandhu, Indian Ambassador to US, to ANI pic.twitter.com/j6iDNh46ah
— ANI (@ANI) April 29, 2021
उन्होंने कहा, “अमेरिका ने बहुत जल्द ही संसाधनों की तैनाती की, जिसमें भारत में वैक्सीन निर्माण के लिए ऑक्सीजन उपकरण, चिकित्सा विज्ञान, वेंटिलेटर व अन्य महत्वपूर्ण उपकरण व सामग्रियाँ शामिल हैं।”
भारतीय राजदूत ने कहा, “आपने उपराष्ट्रपति और अन्य वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों के ट्वीट भी देखे होंगे, जो दोनों देशों के बीच एक साझेदारी को दिखाते हैं। अमेरिका ने साफ कहा है कि कोरोना से उबरने की कोशिशों में वह भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।”