आईआईटी खड़गपुर के विद्यार्थियों ने बनाई नकली नोट पकड़ने के लिए एप
राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता स्मार्ट इंडिया हेकाथलॉन 2019 के अंतर्गत भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर के विद्यार्थियों ने बनाई एक ऐसी एप जो कि नकली भारतीय मुद्रा को पहचानने में उपभोगता की मदद करेगी, इंडियन एक्सप्रेस ने रिपोर्ट किया।
आईआईटी खरगपुर के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के छह विद्यार्थियों के एक समूह ने स्मार्टफोन एप के लिए एक ऐसा कोड तैयार किया है जो कि भारतीय नकली मुद्रा को पकड़ने में आसानी करेगा।
संस्थान के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि विद्यर्थियों ने छवि प्रसंस्करण एप तैयार की है जो कि नकली मुद्रा को पहचान पाएगा।
छह विद्यार्थी जिन्होंने यह कोड तैयार किया है, वह हैं टी.वाय.एस.एस संतोष, सतीश कुमार रेड्डी, विपुल तोमर, साई कृष्णा, दृष्टि तुलसी और डी.वी साई सूर्या।
समूह के अध्यक्ष टीवायएसएस संतोष ने बताया, “उपभोगता को एक मुद्रा की तस्वीर इस एप में डालनी होगी फिर उसके बाद यह एप अपनी 25 से ज़्यादा वशेषताओं के साथ मुद्रा के आगे का हिस्सा और पीछे के हिस्से की परख करके उपभोगता को मुद्रा के असली या नकली होने का परिणाम बताएगा”।