श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने हिजबुल कमांडर सैफुल्लाह को किया ढेर, एक आतंकी गिरफ्तार
श्रीनगर में रविवार (1 नवंबर) दोपहर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इसमें हिजबुल कमांडर सैफुल्लाह को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया, जबकि एक आतंकवादी को जिंदा गिरफ्तार कर लिया गया।
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, इसे बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है। डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, “हिजबुल के कमांडर सैफुल्लाह को मुठभेड़ में मार गिराया गया है। इस वर्ष अब तक कुल 200 आतंकवादियों को मारा गया है।”
Encounter underway at Srinagar. Police and CRPF personnel are engaged in the operation. Further details awaited: Jammu and Kashmir Police (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/mcLHMNOwqa
— ANI (@ANI) November 1, 2020
उन्होंने बताया, “सैफुल्लाह अक्टूबर 2014 से हिजबुल के साथ सक्रिय था। वह लंबे समय से बुरहान वानी के साथ जुड़ा हुआ था। सुरक्षाबल दो दिन से उसकी गतिविधियों पर नज़र रखे हुए थे।”
आखिर में उन्होंने कहा, “हमें शनिवार रात को खुफिया जानकारी मिली थी कि पुराने हवाई अड्डे के पास रंग्रेथ के एक घर में कुछ आतंकवादी छिपे हुए हैं। इसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया। उसी दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।”
एक आतंकवादी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। मुठभेड़ स्थल पर कुछ युवक भी एकत्रित हो गए और सुरक्षाबलों पर पथराव करने लगे।