ई-कॉमर्स विक्रेताओं के लिए अच्छी खबर- पेटीएम पर तत्काल भुगतान सेवा शुरू

भारत के सबसे बड़े भुगतान द्वार पेटीएम ने कहा कि यह व्यापारियों को देय राशि उसी वक्त या बाद में उपयुक्त समय पर भुगतान करने का विकल्प देगा, बिज़नेस स्टैंडर्ड ने बताया।
यह घोषणा पेटीएम बिज़नेस ऐप पर ‘इंस्टैंट बैंक सेटलमेंट’ (तत्काल बैंक भुगतान) की सुविधा आने के बाद हुई है।
Good news for our Merchant partners across India! 🇮🇳
We have introduced ‘Instant Bank Settlements’ for more than 9.8 million merchant partners accepting payments using Paytm QR Code. 📲 🏦
Read our blog to know more.
— Paytm (@Paytm) November 29, 2018
इस नई सुविधा से व्यापारियों के लाभ के बारे में बताते हुए पेटीएम के मुख्य परिचालन अधिकारी किरण वसीरेड्डी ने बताया, “व्यापारियों को नकद प्रवाह प्रबंधन के लिए तरलता की आवश्यकता पड़ती है जिससे वे अपनी व्यापारिक और व्यक्तिगत आवश्यकताओं को पूरा कर पाएँ। इस उद्देश्य से हमने तत्काल भुगतान की सुविधा शुरू की है।”
हाल ही में इस कंपनी में निवेशक और विश्व के सबसे अमीर लोगों में से एक वॉरेन बफेट ने पेटीएम कीजनक कंपनी वन97 कम्मुनिकेशन्स में 30 करोड़ डॉलर (लगभग 2,200 करोड़) का निवेश किया है। इस निवेश के बाद पेटीएम का मूल्य 10-12 अरब डॉलर हो गया और यह भारत के सबसे बड़े स्टार्टअप की सूची में आ गया।
कंपनी स्थानीय साझेदारों की सहायता से जापानी बाज़ार में भी प्रवेश कर रही है। वहाँ इसने डिजीटल भुगतान सेवा के लिए पेपे सुविधा शुरू की है।