“इस्लामिक और धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र में संबंध कैसे”, रावत का पाकिस्तान को जवाब

जहाँ एक ओर पाकिस्तान किसी तरह से वार्ता स्थापित करना चाह रहा है, वहीं दूसरी ओर भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार (30 नवंबर) को पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।
उन्होंने कहा, “पाकिस्तान ने खुद को एक इस्लामिक देश घोषित कर दिया है। अगर वे भारत से संबंध स्थापित करना चाहते हैं तो उन्हें खुद को धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र की तरह खुद को विकसित करना होगा। हम एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र हैं। अगर वे धर्मनिरपेक्ष बनते हैं, तब कोई अवसर हो सकता है।”
Army Chief General Bipin Rawat: Pakistan has made its state an Islamic State. If they have to stay together with India, then they’ve to develop as a secular state. We are a secular state. If they’re willing to become secular like us, then they seem to have an opportunity pic.twitter.com/1Os8jBzfRh
— ANI (@ANI) November 30, 2018
इससे पहले इमरान खान ने कहा था कि अगर भारत एक कदम आगे बढ़ेगा तो हम दो कदम बढ़ाएँगे। इसके जवाब में रावत ने कहा कि पाकिस्तान का कदम सकारात्मक होना चाहिए और हम देखेंगे कि वह कदम क्या प्रभाव डाल रहा है, तभी कोई कदम आगे बढ़ाएँगे।