अब फैज़ाबाद होगा अयोध्या- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्सव के दौरान की घोषणा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार (6 नवंबर) को घोषणा की कि फैज़ाबाद अबसे अयोध्या के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में दीपोत्सव के दौरान अपने संबोधन में यह घोषणा की।
Uttar Pradesh chief minister Yogi Adityanath says #Faizabad will now be known as #Ayodhya.
— ABP News (@abpnewstv) November 6, 2018
ए.एन.आई. यू.पी. के अनुसार योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या को हमारे सम्मान, गरिमा और गौरव का विषय बताया। उन्होंने कहा कि अयोध्या भगवान राम के कारण जाना जाता है और इसके बाद उन्होंने पुनःनामकरण की घोषणा की।
कुछ मीडिया रिपोर्टों के अनुसार फैज़ाबाद का नाम श्री अयोध्या होगा।
इस दीपोत्सव में दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम-जंग सूक भी सम्मिलित हुईं जिन्होंने कार्यक्रम से पूर्व संयुक्त रूप से क्वीन हूह मेमोरियल का उद्घाटन किया। इस दीपोत्सव ने सरयू नदी के तट पर 3,01,152 मिट्टी के दीये जलाए जाने के लिए गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी अपना नाम दर्ज करवाया है।
Ayodhya Deepostav 2018 enters Guinness Book of Record for lighting 3,01,152 earthen lamps, on the bank of River Sarayu. pic.twitter.com/HVZmKM63CU
— ANI UP (@ANINewsUP) November 6, 2018
योगी आदित्यनाथ सरकार का पुनःनामकरण का फैसला इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करने के कुछ दिन बाद ही आया है जहाँ लोग इसे हमारी पहचान बनाए रखने का साधन मानकर इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं।