पूर्व मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन, प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं ने जताया दुख

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह का रविवार (13 सितंबर) को निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के एम्स में आखिरी साँस ली। पूर्व नेता के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने गहरा दुःख जताया।
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, “रघुवंश प्रसाद अब हमारे बीच में नहीं हैं। मैं उनको नमन करता हूँ।”
Raghuvansh Prasad Singh is no more among us. His demise has left a void in the political sphere of Bihar as well as the country: PM Narendra Modi pic.twitter.com/Cs9D7IhZbo
— ANI (@ANI) September 13, 2020
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, “वह एक सच्चे नेता थे। अपने संयमी और शिष्ट जीवन शैली के साथ उन्होंने सार्वजनिक जीवन को समृद्ध किया। उनके परिवार और अनुयायियों के प्रति संवेदना है।”
The passing away of Raghuvansh Prasad Singh is tragic. An outstanding leader rooted to ground, Raghuvansh Babu was a true stalwart with phenomenal understanding of rural India. With his spartan and sagely lifestyle, he enriched public life. Condolences to his family & followers.
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 13, 2020
गृह मंत्री ने ट्वीट किया, “बिहार के वरिष्ठ राजनेता रघुवंश बाबू के निधन की जानकारी से अत्यंत दुःख हुआ। उनका पूरा जीवन लोहिया जी और कर्पूरी ठाकुर जी के विचारों के प्रति समर्पित रहा। गरीब और वंचित वर्ग के कल्याण के लिए उनका समर्पण सदैव याद किया जाएगा। मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति।”
उधर, रघुवंश प्रसाद के सबसे करीबी और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने ट्वीट किया, “प्रिय रघुवंश बाबू! ये आपने क्या किया? मैंने परसों ही आपसे कहा था आप कहीं नहीं जा रहे हैं, लेकिन आप इतनी दूर चले गए। नि:शब्द हूँ, दुःखी हूँ। आप बहुत याद आएँगे।”
बता दें कि 74 साल के रघुवंश प्रसाद सिंह ने दिल्ली स्थित एम्स में दम तोड़ा ,जहाँ वो पिछले 4 अगस्त से ही इलाजरत थे। उनकी तबीयत पिछले चार दिनों से अधिक खराब थी। यही कारण है कि वो लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर चल रहे थे।