हिमाचल में अब केरल जैसी घटना, बिलासपुर में गर्भवती गाय को खिलाया विस्फोटक, जबड़ा फटा

केरल की तरह हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के झंडूता में भी एक गर्भवती गाय को विस्फोटक खिलाकर घायल करने का मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, “इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
टाइम्स नाऊ हिंदी कि रिपोर्ट के अनुासर, गाय के मालिक ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, जो वायरल हो गया। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। लोगों में घटना को लेकर काफी आक्रोश है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, “मुझे मामले की जानकारी नहीं थी। प्रदेश में इस तरह की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”
Watch #Video from Himachal Pradesh -After #Elephant now "Human" Has tried to blow up "Cow".
❌Graphics❌Rt it as much as you can…..let's see now how many will speak for a cow #cowlivesmatter
pic.twitter.com/1jOzYHVnmV— ALLU🐍 (@ind_Cyborg) June 5, 2020
गाय को खाने के सामान के साथ विस्फोटक पदार्थ खिलाया गया था, जिससे उसका जबड़ा बुरी तरह जख्मी हो गया। गाय के मालिक का आरोप है कि यह हरकत उनके पड़ोस में रहने वाले नंदलाल ने की है। वह गाय को विस्फोटक खिलाकर भाग गया।