जम्मू-कश्मीर में आतंकी मुठभेड़, मुख्यमंत्री चयन, आदि के लिए संध्या समाचार

नमस्कार पाठकों। दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें।
संसद हमले में शहीदों को प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
We salute the valour of those who were martyred during the dastardly attack on our Parliament on this day in 2001. Their courage and heroism inspires every Indian.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2018
13 दिसंबर 2001 को लश्कर-ए-तैयबा व जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने संसद पर हमला किया था जिसमें नौ लोग मारे गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मारे गए पुलिसकर्मियों व चौकीदारों को श्रद्धांजलि दी। सभी पाँच आतंकवादियों को मार गिराया गया था।
तीन राज्यों के मुख्यमंत्री
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश व राजस्थान में बनने जा रही कांग्रेस सरकार की बागडोर किस के हाथ में जाएगी, इस पर दिन भर चर्चा चलती रही। राजस्थान में अशोक गहलोत व मध्य प्रदेश में कमल नाथ के नाम के साथ यह चर्चाएँ स्थिर होती नज़र आईं।
A poster congratulating Kamal Nath for being named CM is seen outside Congress office in Bhopal #MadhyaPradeshElections2018 pic.twitter.com/rsSketjeFp
— ANI (@ANI) December 13, 2018
जम्मू-कश्मीर में आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को मार गिराया गया। बुधवार रात्रि से चल रहे इस मुठभेड़ का अंत गुरुवार सुबह हुआ। इन आतंकवादियों के सभी हथियार जब्त कर लिए गए हैं।
#UPDATE 2 terrorists neutralized in Sopore encounter have been identified as Ovis Butt and Tahir Ahmad of Lashkar-e-Taiba. Operation has concluded. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) December 13, 2018
मौसम विभाग ने दी तूफान की चेतावनी
मछलीपटनम से 1330 किलोमीटर दूर बंगाल की खाड़ी में चक्रवात देखा गया। इसके कारण 15 दिसंबर से पूर्वी तट पर भारी वर्षा की संभावना है। मछुआरों को निर्देश दिया गया है कि वे 14 दिसंबर से समुद्र में प्रवेश न करें।
Hyma Rao, Cyclone warning centre, Visakhapatnam: Due to this influence, rain will start from 15th Dec onwards with heavy fall at one or two places & strong winds will also start from 15th. Due to these factors fishermen are advised not to venture into sea from 14th Dec onwards. https://t.co/tL0kKFdgDC
— ANI (@ANI) December 13, 2018