दिल्ली विश्वविद्यालय, आईआईटी के छात्रों ने सीएए दिल्ली पुलिस के समर्थन में नारे लगाए

बुधवार (18 दिसंबर) को दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपने जामिया, एएमयू और जेएनयू समकक्षों से बिल्कुल विपरीत नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और दिल्ली पुलिस के समर्थन में एक रैली निकाली।
#WATCH Counter protest by some Delhi University students against #CitizenshipAmendmentAct protesters, today. Chants of ‘Delhi Police Zindabad’ raised. #Delhi pic.twitter.com/LPGanrEXPC
— ANI (@ANI) December 18, 2019
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार एक वीडियो में दिख रही छात्रों की भीड़ को दिल्ली पुलिस जिंदाबाद और भारत माता की जय जैसे नारे लगाते हुए सुना जा सकता है।
कहा जा रहा है कि इस विरोध रैली को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेतृत्व वाले डीयूएसयू का समर्थन प्राप्त था।
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा एकजुटता के साथ सीएए के समर्थन में यह प्रदर्शन बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से संबंधित छात्रों द्वारा सीएए और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के पक्ष में एकजुटता मार्च निकालने के एक दिन बाद सामने आया है।
आईआईटी रुड़की और आईआईटी दिल्ली सहित कई अन्य महाविद्यालयों ने भी इस अधिनियम के पक्ष में एकजुटता मार्च निकाला है। जेएनयू के छात्रों, अध्यापकों और कर्मचारियों द्वारा भी सीएए के पक्ष में एक मार्च निकाला गया है।