“टीएमसी के डेरेक ओ ब्रायन के शब्द केंद्र के लिए थे या बंगाल के लिए”- प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (8 फरवरी) को राज्यसभा में पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर निशाना साधा। तृणमूल कांग्रेस सांसद (टीएमसी) डेरेक ओ ब्रायन के भाषण का ज़िक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने दावा किया कि उन्हें आश्चर्य है कि डेरेक ओ ब्रायन की आलोचना केंद्र सरकार को लेकर थी या पश्चिम बंगाल को लेकर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में हँसते हुए कहा, “मैं टीएमसी के श्री डेरेक जी को सुन रहा था। उनके द्वारा बहुत अच्छे शब्दों का उपयोग किया जा रहा था जैसे बोलने की स्वतंत्रता, धमकी देना, शिकार करना। मुझे उनकी बातें सुनकर आश्चर्य हो रहा था कि वे भारत की बात कर रहे हैं या फिर पश्चिम बंगाल की। स्वभाविक है कि वे 24 घंटे वही बात देखते और सुनते हैं तो शायद गलती से वही बात उन्होंने यहाँ भी बता दी होगी।”
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi speaks about TMC MP Derek O'Brien and Congress MP Partap Singh Bajwa who spoke in Rajya Sabha, ahead of his reply to the Motion of Thanks on the President's Address.
(Video Source: Rajya Sabha TV) pic.twitter.com/0Jq60p6Frb
— ANI (@ANI) February 8, 2021
नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा के संसद में संबोधन के बारे में बात करते हुए कहा कि लगा कि वे कांग्रेस के इतिहास के पन्ने पलट ही देंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस नेता के भाषण में बात करते हुए कहा, “कांग्रेस के बाजवा साहब भी बहुत अच्छी तरह से बात कर रहे थे। वे इतना लंबा खींचकर बता रहे थे कि लगा कि थोड़ी देर में 1984 के आपातकाल वाली स्थिति तक पहुँच ही जाएँगे। वैसे कांग्रेस देश को बहुत निराश करती आई है और उसी तरह आपने भी निराश कर दिया।”